पाली, 28 मई 2025 — 
ग्राम पंचायत मुदरिया, जो कि सीएचसी पाली के अंतर्गत आता है, में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, आशा सुपरवाइजर, आशा सहयोगिनी, ग्राम के “साथिया” समूह के सदस्य एवं किशोर-किशोरी परामर्शदाता पवन कुमार महरा सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चार्ट पेपर पर माहवारी स्वच्छता से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी के साथ हुई। इसके माध्यम से माहवारी चक्र की जानकारी, व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व तथा माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को रेखांकित किया गया। प्रतिभाओं ने अपनी रचनात्मकता के ज़रिए इन संवेदनशील मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उमंग किशोर स्वास्थ्य केंद्र की प्रमुख सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित जनसमूह को उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425, मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 14416 तथा युवाओं की जिज्ञासाओं के समाधान हेतु ‘जस्ट आस्क’ चैटबॉट सेवा की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों और किशोरों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया। इससे बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा मिला और स्वच्छता जैसे आवश्यक विषयों के प्रति समझ भी विकसित हुई।
अंत में, ग्राम स्तर पर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को माहवारी स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं मानसिक जागरूकता से संबंधित संदेश दिए गए।
यह आयोजन न केवल माहवारी स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा का माध्यम बना, बल्कि ग्रामीण समुदाय, विशेषकर किशोरों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।

