शहडोल में विश्व योग दिवस की धूमधाम से मनाई गई—भूतपूर्व सैनिक संगठन की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

इस न्यूज़ को शेयर करे



शहडोल, गांधी स्टेडियम | 21 जून 2025



आज प्रातः शहडोल स्थित गांधी स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। योग के इस वैश्विक पर्व पर शहडोल की धरती साक्षी बनी जब सैकड़ों लोग एकत्रित होकर योगाभ्यास में लीन हुए और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति संकल्पबद्ध हुए।

इस भव्य आयोजन में शहडोल जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, तथा सामाजिक संगठनों की उपस्थिति ने इसे और भी गरिमामयी बना दिया। योग सत्र का शुभारंभ सूर्य नमस्कार और प्रार्थना के साथ हुआ, जिसके बाद प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा विभिन्न योगासन कराए गए।

कार्यक्रम की विशेष बात रही भूतपूर्व सैनिक संगठन शहडोल की प्रभावशाली भागीदारी। संगठन के महामंत्री श्री चंद्र प्रताप गोस्वामी, सचिव श्री रमाकांत शुक्ला सहित संगठन के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। इन योद्धाओं की मौजूदगी ने न केवल आयोजन में सम्मान का भाव जोड़ा, बल्कि देशसेवा और स्वास्थ्य दोनों का संदेश भी दिया।

संगठन के पदाधिकारियों ने सभी नागरिकों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया और बताया कि योग शारीरिक, मानसिक और आत्मिक बल का सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ आयोजकों को बधाई दी।


विश्व योग दिवस का यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य और एकता का प्रतीक रहा, बल्कि इसमें भूतपूर्व सैनिकों की भागीदारी ने इस दिन को और भी प्रेरणास्पद बना दिया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *