श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर शहडोल में संगोष्ठी,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा – डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा का आदर्श

इस न्यूज़ को शेयर करे






शहडोल (म.प्र.)।


भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रवादी विचारधारा के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में रविवार को भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल निलय’, शहडोल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने की।
उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा,

> “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल भारतीय राजनीति में राष्ट्रवादी चेतना के प्रणेता थे, बल्कि उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान भी दिया। उनके विचार आज के युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं।”



प्रमुख जनप्रतिनिधियों की मंचासीन उपस्थिति

संगोष्ठी में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। इनमें –

प्रदेश मंत्री व जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह

जैतपुर विधायक श्री जयसिंह मरावी

ब्यौहारी विधायक श्री शरद जुगलाल कोल

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा

पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह

पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए।


संगठन की व्यापक भागीदारी

कार्यक्रम में भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित संगठन के सभी अग्रणी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन श्री राकेश पांडे ने किया।








इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *