बिरसिंहपुर पाली —
भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के निविरोध निर्वाचित होने की खुशी में पाली मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी भोपाल पहुँच कर उनसे सौहार्द पूर्ण भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष से भाजपा संगठन को बेहतर चलाने की सलाह दी है । श्री खंडेलवाल जी के साथ हुई सौजन्य वार्ता में उन्होंने कहा की भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पाटी है, जिसके लिए हमारे दल के लिए हर एक कार्यकर्ता का आदर होता है। यही हमारी पूंजी है। मंडल अध्यक्ष श्रीमती राधा तिवारी ने इस ताजपोशी के लिए पाली मंडल की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए पाली नगरी में माता बिरासनी के दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया, उनहोंने समय के साथ आने का भरोसा दिया।इसके साथ ही संगठन मंत्री हितानंद भाई जी,सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक आदि वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।