पाली एसडीएम ने बाढ आपदा से निपटने के लिये कंट्रोल रूम की स्थापना

इस न्यूज़ को शेयर करे


बिरसिंहपुर पाली— 

बरसात की स्थिति को देखते हुए  पाली तहसील में बाढ आपदा से निपटने के लिए कटोल रूम की स्थापना की गयी है। रामदीन प्रवाचक तहसीलदार को आपदा आपदा कंट्रोल रूम का प्रभारी एवं बंदे बैगा को सहायक  नियुक्त किया जाकर निर्देशित आदेशित किया जाकर सूचित किया जाता है कि तहसील पाली अंतर्गत घटित इस प्रकार की घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल देंगे । इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने एक अपील करते हुए कहा  है की कही पर भी बाढ की स्थिति हो  तो नागरिक इन नंबरों पर तत्काल सूचित करें, साथ ही कही पर भी रपटा, पुल, पुलियो में बाढ का पानी होने पर पार नहीं करना और इसकी सूचना तत्काल प्रदान करें ‌, ताकि प्रशासन मदद के लिए पहुँच सकें:– श्री रामदीन बैगा +918305627796
श्री बंदे बैगा 7566241391


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *