गाँव को बाढ से बचाने एस डी एम अम्बिकेश प्रताप ने हाथों में उठाया सब्बल,पाली अनुविभागीय अधिकारी अंबिकेश की चहुओर सराहना

इस न्यूज़ को शेयर करे


बिरसिंहपुर पाली — 

अति बरसात के कारण निर्मित बाढ की स्थिति से घनघोर बारिश में ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबिकेश प्रताप सिंह ने सुबह से ही क्षेत्र भमण में निकल कर जायजा लेने  निकल गये , और शहडोल जिले के समीपवर्ती गाँव बड़वाही पहुंच गए। वहा पर अति बर्षा के कारण गाँव के क ई घरों में पानी भर रहा था, इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने खुद अपने हाथों में सब्बल उठा कर संवेदनशीलता कार्य की हैं इनके इस कार्य देखकर अन्य अधिकारियों को इसी तरह से वर्षा काल मे लोगो तक पहुँचकर काम करना चाहिए। देखते देखते विशाल जन समूह एकत्रित हो गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव ओंकार व्दिवेदी प्रधानमंत्री ग्राम  सडक योजना के उपयंत्री भी उपस्थित हो कर बाढ की स्थिति से निपटने के लिये जुट गए। विदित होवे की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जो पुल निर्मित किया गया था, जिससे बरसात का पानी पूरी तरह से नहीं निकल पा रहा था, जिस वजह से बाढ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा था, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने एक नया पुल बनाने का काम शुरू करा दिया और पुल बना के पानी निकासी की  समस्या से निजात दिलाया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 14 में ग्राम पंचायत की नाली जो कि भूमि के कारण विवादित थी, वहाँ पर पहुँच कर आनन फानन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने भूमि विवाद सुलझा कर तत्काल पानी निकासी कराया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकेश प्रताप सिंह ने लगातार  दस घंटे तक बरसते पानी में जो साहसिक कदम उठाया है उससे उनके  इस  संवेदनशील  कार्य शैली की चहुओर सराहना हो रही है। शुरू से ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने कुशल कार्य क्षमता के लिए पहले से ख्यातिप्राप्त कर चुके हैं।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *