
पत्रकार शुभम तिवारी पिता राजेंद्र प्रसाद तिवारी यश न्यूज़ अखबार के ब्यूरो चीफ रीवा रिपोर्टर हू मेरे साथ बीते कुछ महीने पहले रेत माफिया द्वारा हमला में और इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर आशुतोष द्विवेदी रेत माफियाओं का कवरेज जिंक आशुतोष द्विवेदी जी कर रहे थे जिसके दौरान उनके मालिक आकर हम दोनों के ऊपर हमला कर दिए इस तरह 10/07/2025 को अपने पिताजी को लेकर जनपद पंचायत उनके ऑफिस छोड़ने जा रहा था इस दौरान बजरंग नगर गेट के अंदर बिना नंबर प्लेट के गाड़ी मिली जो मुझे बोले कि भैया आप रिपोर्टर हैं थोड़ा कवरेजिंग करने चलना है उसके बाद हमारा फोन लेकर हमारे घर वालों को गाली गलोज करना शुरू कर दिए तो किसी तरह गेट खोल के मुझे बाहर निकले और मैं वहां से निकाल के बाहर आ गया मैं आपको बताना चाहूंगा कि मेरी इंस्टाग्राम आईडी बहुत पहले से हक है मैं किसी व्यक्ति का नाम नहीं ले रहा हूं सभी पत्रकार वंश से मेरी यही निवेदन है कि हमारा मदद करने की कोशिश करें
या आप सब पत्रकार बंधु मदद ना करेंगे तो हम पत्रकारिता करने में सक्षम है!
