शहडोल: पोसी नदी में बाढ़ के बीच फंसे कुशवाह परिवार को ब्यौहारी पुलिस और SDERF की संयुक्त टीम ने रात में किया सुरक्षित रेस्क्यू

इस न्यूज़ को शेयर करे


शहडोल, 12 जुलाई 2024 –

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सुखा में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारी बारिश के चलते पोसी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और नदी के टापू जैसे हिस्से में बसे कुशवाह परिवार के मकान चारों ओर से पानी में घिर गए। घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस और SDERF (राज्य आपदा आपातकाल प्रतिक्रिया बल) की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात 1:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

इस संयुक्त राहत और बचाव अभियान में पुलिस और SDERF की टीम ने पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाढ़ के तेज बहाव और अंधेरे की चुनौती के बीच फंसे हुए राम समरान कुशवाह, सत्येंद्र कुशवाह, संगीता कुशवाह, प्रशांत कुशवाह, सुशांत कुशवाह और सुनीता कुशवाह को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

रेस्क्यू अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने में SDERF टीम के सदस्य सीएम दांगी, धर्मेंद्र गुर्जर, नरेंद्र सिंह, मुकेश, महेंद्र यादव, शारदा प्रसाद और वाहन चालक मदन सिंह, साथ ही ब्यौहारी पुलिस के जवानों की भी सराहनीय भूमिका रही।

स्थानीय प्रशासन ने इस तत्परता की सराहना करते हुए नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान जलभराव या नदियों के समीप जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या राहत दल को सूचित करें। SDERF और पुलिस के इस संयुक्त प्रयास से एक बड़ा हादसा टल गया और परिवार की जान बचाई जा सकी।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *