जनसुनवाई में पहुँचे ग्रामीणों को लगा झटका: पंचायत भवन पर ताला, सचिव नदारद

इस न्यूज़ को शेयर करे




परदूपुरा (पोरसा)।

ग्राम पंचायत परदूपुरा में मंगलवार को जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुँचे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। सुबह 10 बजे से पंचायत भवन पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी, परंतु दो से तीन घंटे तक इंतजार करने के बावजूद पंचायत भवन का ताला नहीं खुला।

ग्रामीणों ने जब पंचायत सचिव को कई बार फोन लगाया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इससे आक्रोशित होकर लोग मायूस लौट गए। उपस्थित ग्रामीणों में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा शामिल थे, जो अपनी पेंशन, सड़क और अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर आए थे।

तीन मंगलवार से जनसुनवाई नहीं हो रही – ग्रामीणों का आरोप
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह लगातार तीसरा मंगलवार है जब जनसुनवाई आयोजित नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि वे बार-बार पंचायत भवन पर पहुँचते हैं लेकिन हर बार ताले लटके मिलते हैं।

जनपद सीईओ का बयान:
जनपद पंचायत पोरसा के सीईओ देवेंद्र जैन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा,
“अगर जनसुनवाई सचिव के द्वारा नहीं की जा रही है तो नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।”

ग्रामीणों की व्यथा:

पान सिंह (निवासी परदूपुरा): “मैं पेंशन के दस्तावेज लेकर आया था, लेकिन जनसुनवाई नहीं हुई।”

बिनोद सिंह: “सड़क की समस्या को लेकर पहुँचा था, लेकिन हमेशा की तरह आज भी ताला लटका मिला।”

रामबेटी (बुजुर्ग महिला): “पेंशन योजना का फॉर्म भरवाने आई थी, पर ताले की वजह से निराश होकर लौटना पड़ा।”

चरण सिंह (पंचायत सदस्य): “मैं सुबह 10 बजे से ग्रामीणों के साथ उपस्थित था, पर न सचिव थे, न सरपंच। फोन करने पर सरपंच ने कहा सचिव से बात करें।”

विकास (युवक): “सड़क की खराब हालत की शिकायत लेकर आया था। फोन करने पर सचिव ने कहा उनका बच्चा बीमार है, इसलिए वे नहीं आ पाए।”


सचिव का पक्ष:
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पंचायत सचिव रामसनेही जनसुनवाई में इसलिए उपस्थित नहीं हुए क्योंकि उनके नाती की तबीयत खराब थी।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *