शहडोल, 24 जून 2025
— विशेष संवाददाता (शहडोल:विनय की रिपोर्ट(8349627682)
ग्राम पंचायत अल्हरा के ग्राम छूलाकछार में बनाए जा रहे स्टॉप डेम को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार डेम का निर्माण झल्लू जायसवाल के घर के पीछे ऐसे स्थान पर किया जा रहा है जहां न कोई नदी है और न ही नाला। ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्थल चयन पूरी तरह गलत है और इस कार्य से सरकारी धन का अनुचित उपयोग किया जा रहा है।

वार्ड क्रमांक 9 के पंच विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत के भीतर कई जरूरी विकास कार्य लम्बे समय से लंबित हैं, लेकिन उनके स्थान पर ऐसे निर्माण कराए जा रहे हैं जिनकी कोई आवश्यकता नहीं है। विशेष रूप से जामुदडाढी टोला में, जहां कोल आदिवासी समुदाय की लगभग 100 की आबादी निवास करती है, वहां पक्की सड़क की मांग लंबे समय से की जा रही है। कई बार लिखित में निवेदन दिए गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के मौसम में इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में शिवकुमार मिश्रा द्वारा जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर मांग की गई है कि स्टॉप डेम निर्माण की जांच की जाए। यदि यह डेम गलत जगह पर बनाया जा रहा है तो इसे तत्काल रोका जाए और इस पर खर्च हो रही राशि की वसूली की जाए। साथ ही, जामुदडाढी टोला में पक्की सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि आदिवासी समुदाय को राहत मिल सके।
