खबर का हुआ असर मरदरी में आंगनवाड़ी की जर्जर स्थिति को देखते हुए किया तब्दील

इस न्यूज़ को शेयर करे

खबर का हुआ असर मरदरी में आंगनवाड़ी की जर्जर स्थिति को देखते हुए किया तब्दीलयस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया उमरिया – 22 जुलाई जिले से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिरहुलिया के ग्राम मरदरी में जैसे कि पूर्व में प्रकाशित किया गया था।आंगनबाड़ी की जर्जर स्थिति बनी हुई थी वहीं बरसात में बच्चों के ऊपर कभी भी हादसा होने की संभावना बना रहता था जिसमें छत का सीलिंग उखड़ कर गिर रहा था साथ ही स्टोर रूम सहित हॉल का प्लास्टर टूट कर खुरदुरा होने का मामला सामने आया था ।भवन की वर्तमान स्थिति स्थानीय लोगों की माने तो कई बार ग्राम सभा में इस बात को रखने के बाद भी कोई बात नहीं बना था।निर्देश के बाद शासकीय विद्यालय में संचालन किया जा रहा हैइसकी संज्ञान महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजु सिंह ने तत्काल लेते हुए आंगनवाड़ी का संचालन बरसात तक और जब तक मरमत नहीं होता,शासकीय विद्यालय में संचालन के लिए निर्देशित किया।निष्कर्ष – सही फैसला सही समय पर होने पर बड़ी घटना होने से बचाया जा सकता, और वर्तमान में भ्रष्टाचार का युग चरम पर है, इस लिए ऐसे अधिकारियों की सख्त आवश्यकता है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *