Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_1eac3a83124ae3c65a128580057df8a4.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_1eac3a83124ae3c65a128580057df8a4.txt on line 12
दूर-दूर से आए पहलवानों ने एक दूसरे को दी पटखनी – YES NEWS

दूर-दूर से आए पहलवानों ने एक दूसरे को दी पटखनी

नगर पालिका पसान क्षेत्र में हुआ दंगल का शानदार आयोजन

अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 

नगर पालिका परिषद पसान द्वारा ओपन महिला/पुरुष कुश्ती(दंगल) का किया गया शानदार आयोजन,हजारों की संख्या में लोग रहे उपस्थित, राजस्थान,मध्य प्रदेश,बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से पहुंचे थे महिला एवं पुरुष पहलवान, कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह के द्वारा दोनों पहलवानों को फूल माला पहना कर आयोजन का शुभारंभ किया ,20 जुलाई और 21 जुलाई तक 2 दिवसीय चलने वाले दंगल का आज समापन हुआ,यह दंगल देखने के लिए अनूपपुर जिले के दूर-दूर से दर्शक पहुंचे थे, नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा हर वर्ष की भांति इस बार भी दंगल का आयोजन किया गया है भालूमाड़ा रामलीला मैदान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि कभी भारतीय खेल में सबसे लोकप्रिय खेल रही कुश्ती कालांतर में विलुप्त के कगार पर है। यह खेल हमारे देश का धरोहर है इसको संयोजन करने का एकमात्र उपाय ऐसे ही प्रतियोगिता का आयोजन कर किया जा सकता है ।प्रतियोगिता में। मंगल पहलवान गाजीपुर, मोहन पहलवान प्रयागराज, सोनू पहलवान समेत उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई नामी पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती प्रतियोगिता देख ग्रामीण नौजवान, बुजुर्ग, बच्चे काफी उत्साहित दिखे। बीच-बीच में पहलवानों की पटखनी के समय तालियों और वाह-वाही से माहौल और अधिक उत्साहित होता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *