खबर का हुआ असर सीईओ करकेली ने ग्राम मरदरी गौशला का किया निरीक्षण दिया निर्देश

इस न्यूज़ को शेयर करे

खबर का हुआ असर सीईओ करकेली ने ग्राम मरदरी गौशला का किया निरीक्षण दिया निर्देश

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

साफ सफाई व्यववस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

उमरिया– 24 जुलाई बीते दिनों पहले मरदरी गौशला में सरपंच द्वारा कई अनियमितताएं देखिए गई थी जैसे अपना पर्सनल पिकअप गौशाला में रखना, पंचायत का सामान रखना, गौशाला में साफ- सफाई न होना, कभी गौशाला का ताला न खुलना,इसे हमारे चैनल द्वारा बेसब्री से प्रकाशित किया गया था, और इस बारे में कलेक्टर उमरिया और सीईओ जिला पंचायत से भी कार्यवाही की मांग किया गया था ।

सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी ने करकेली विकासखंड के ग्राम मरदरी स्थित मां शारदा सामुदायिक गौशाला का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला मे गायों को दिए जाने भोजन, बिजली व्यवस्था, डाक्टोरो के गौशाला में आने आदि संबंधी पूछताछ की ।

जिस पर बताया गया कि गायो को तीन टाईम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।

निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिए कि गौशाला परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई रखी जाए ।

जिनकी जिस समय के लिए ड्युटी निर्धारित है, वे पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। गौशला में बिजली व्यवस्था दुरूस्त रहे , इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान उन्होने गौमाता को दिए जाने वाले भोजन का भी अवलोकन किया गया ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *