शहडोल, मध्यप्रदेश।
पत्रकार विनय की रिपोर्ट (8349627682)
रेलवे ठेकेदारों द्वारा ठेका कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण और भुगतान में गड़बड़ी को लेकर अब आवाज उठने लगी है। पहले 28 जुलाई को ज्ञापन सौंपने की योजना थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते अब यह ज्ञापन 29 जुलाई को सौंपा जाएगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यांग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव एवं शहडोल संभाग प्रभारी नितिन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ‘गज्जू भैया’ स्वयं शहडोल पहुंचकर जिला यांग ब्रिगेड टीम के साथ धरने पर बैठेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रेलवे प्रशासन और संबंधित अधिकारी इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज करते हैं, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है। इससे पहले भी कई बार ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने और उनके साथ अमानवीय व्यवहार की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
