धूमधाम के साथ निकाली गई कावड़ यात्रा

इस न्यूज़ को शेयर करे

धूमधाम के साथ निकाली गई कावड़ यात्रा

गाडरवारा l विगत दिवस हिन्दू उत्सव समिति कौड़िया द्वारा एक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पूज्य गुरूदेव माँ पीताम्बर धाम ककरा घाट, साध्वी पुष्पा देवी चित्रकूट धाम, प्रदीप मिश्रा जी के कृपा पात्र हिमांशु तिवारी जी के साथ भारी जन सैलाब शामिल रहा l यह कावड़ यात्रा हिंदू उत्सव समिति द्वारा पिछले 9 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है l इस कावड़ यात्रा कि शुरुआत स्व अनुकांत शर्मा एवं रत्नेश अग्रवाल द्वारा 2016 में की गईं थी l यह कावड़ यात्रा मां नर्मदा कुंड बड़े झिरना कौड़िया से शुरू होकर ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए यात्रा शिवधाम डमरू घाटी पहुंचती है जहां भगवान नर्मदेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन अर्चना कर यात्रा का समापन किया गया l इस कावड़ यात्रा का रास्ते में जगह-जगह विभिन्न लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया l कावड़ यात्रा के डमरू घाटी पहुंचने पर स्वागत एवं स्वलपाहार कराया गया l इस कावड़ यात्रा में भक्तों का विशेष उत्साह अलग ही नजर आ रहा था l यात्रा में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं बच्चे एवं धर्म प्रेमी जन शामिल रहे l हिन्दू उत्सव समिति ने सभी ग्रामवासियों का, यात्रा में व्यवस्थाएं देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं डमरू घाटी समिति का आभार व्यक्त किया है l


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *