सांदीपनि विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता का महापर्व
गाडरवारा । देश की आज़ादी को 78 वर्ष पूरे होने पर सांदीपनि विद्यालय साईंखेड़ा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। सुबह से ही शिक्षकों और विद्यार्थियों में जोश तथा उत्साह देखा गया। नगर साईंखेड़ा से पधारे गणमान्य नागरिक, अभिभावक और जनप्रतिनिधियों में समाजसेवी सचिन अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह राजपूत, मण्डल संरक्षक कीरत सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरीशंकर खेमरिया, कमल सोनी, सुरेंद्र तोमर, मान सिंह मिर्धा, राजेश राय, शिवांश दुबे, की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज का वंदन कर प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा आरोहण किया गया।सरदार सिंह राजपूत, भाईजी चौधरी, चंद्रशेखर बसेडिया, रूपसिंह कुशवाहा ने तिरंगा बेज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राएं मेघा प्रजापति, रक्षा दांगी, नंदिनी मेहरा, निशा पटेल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सचिन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रभक्ति और अध्ययन की शक्ति का महत्व बताया। विद्यालय स्तर पर कक्षा दस, ग्यारह और बारह में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवी राजेश राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्वघोषणा अनुसार मोबाइल हैंडसेट प्रदान किये गए। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शमा बांध लिया। प्राथमिक विभाग से लेकर हायर सेकंडरी तक बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश शुक्ला, आरती पटेल, खुशबू खरे, पूनम बसेडिया, अर्चना तिवारी, मोनिका राय ने किया। कार्यक्रम समन्वयक मनीष शंकर तिवारी रहे। जबकि कार्यक्रम में भागीरथ प्रसाद, कीर्ति चौबे, ब्रजबाला मालवीय, सुधीर प्रजापति, भैयाराम अहिरवार, प्रियंका विश्वकर्मा, सोमवती ठाकुर, मनोहर पटेल, सरदार सिंह राजपूत, रूपसिंह कुशवाहा, यशवंत केवट, विद्या विश्वकर्मा, आरती पटेल, आनंद राजपूत, खुशबु खरे, आकाश उपाध्याय, लालसिंह लोधी, सोनू बुधौलिया, पुष्पा सिलावट, पल्लवी यादव, आदित्य द्विवेदी , दीपक लोधी, चेतन गिरी, पुण्यप्रताप वर्मा, आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
