सोहागपुर थाना में गणेशोत्सव एवं ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,भूतपूर्व सैनिकों की भी ली जा रही सक्रिय भूमिका

इस न्यूज़ को शेयर करे


शहडोल, 25 अगस्त 2025।


थाना सोहागपुर में आज आगामी गणेशोत्सव एवं ताजिया जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भूपेन्द्र मणि पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें थाना क्षेत्र की समस्त गणेश पूजा समितियों के पदाधिकारी, ताजिया जुलूस आयोजक एवं भूतपूर्व सैनिक सम्मिलित हुए।

बैठक में उपस्थित आयोजकों को सुरक्षा, स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। श्री पांडेय ने सभी से अनुरोध किया कि जुलूस एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित रूट का पालन करें और निर्धारित स्थलों पर ही विसर्जन करें। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि विसर्जन स्थल पर छोटे बच्चों को दूर रखें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

इसके साथ ही, आयोजकों से यह भी कहा गया कि पूजा पंडालों व जुलूस मार्गों पर ट्रैफिक अवरोधक न बनाएं और किसी भी स्थिति में सामाजिक सौहार्द को प्रभावित न होने दें।

इस बैठक में उल्लेखनीय बात यह रही कि शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव (आई.पी.एस.) की पहल पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों की शांति समितियों में भूतपूर्व सैनिकों को भी शामिल किया गया है। यह निर्णय भूतपूर्व सैनिक संगठन के अनुरोध पर लिया गया है, जिससे समाज में शांति, व्यवस्था एवं समरसता बनाए रखने में अतिरिक्त सहयोग मिल सके।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *