
ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय गाडरवारा प्रभु उपवन में आयोजित किया गया रक्तदान महाअभियान
देशभर में लाखों यूनिट रक्तदान का विशाल लक्ष्य
रक्तदान जीवनदान है. आत्मसंतोष,पुण्य और मानवता की सबसे बड़ी सेवा के लिए आप सभी भी आगे आएं .
ब्रह्माकुमारीज गाडरवारा प्रभुउपवन भवन बना भागीदार.
गाडरवारा ।. विश्व बंधुत्व की प्रेरणा स्रोत ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान द्वारा भारत और नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है।
इन्हीं अभियानों की श्रृंखला में ब्रह्माकुमारीज गाडरवारा प्रभु उपवन भवन में सोमवार 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत देशभर के छह हजार से अधिक सेवा केंद्रों से लाखों यूनिट रक्तदान एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा।
गाडरवारा के रक्तदान शिविर का आयोजन* ब्रह्माकुमारीज के समाज सेवा प्रभाग द्वारा किया जा रहा है। यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करेगा, बल्कि समाज में मानवता और बंधुत्व की भावना को भी सशक्त करेगा।
डॉक्टर संगीत जैन ने बताया रक्तदान का महत्व
एक यूनिट रक्त तीन से चार लोगों की जान बचा सकता है। रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। इसे केवल इंसान से इंसान को ही दिया जा सकता है। दुर्घटनाओं, प्रसव जटिलताओं, थैलेसीमिया, कैंसर और बड़ी सर्जरी में रक्त की आवश्यकता जीवन और मृत्यु का अंतर साबित हो सकती है। ऐसे में स्वस्थ लोगों का नियमित रूप से आगे आना अत्यंत आवश्यक है।रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया सक्रिय होती है,आयरन लेवल संतुलित रहता है और हृदय रोग का खतरा भी कम होता है।
“रक्तदान केवल सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह इंसानियत का सबसे बड़ा उपहार है।
विश्व बंधुत्व की प्रेरणा स्रोत दादी प्रकाशमणि की पुण्यस्मृति में आयोजित इस शिविर में शामिल होकर हम सभी को जीवन बचाने के इस महायज्ञ का हिस्सा बने। गाडरवारा शासकीय अस्पताल प्रभारी अधीक्षक उपेंद्र वस्त्त्राकार ने कहा वर्तमान परिस्थितियों में ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए ब्लड डोनेट अवश्य करना चाहिए। ब्लड डोनेट कार्यक्रम में हॉस्पिटल से स्टाफ उपस्थित रहा। अजय घारू ,निखिलेश साहू,ब्लड डोनेट प्रभारी डॉ.मनीषा एवं डॉ.बबीता सिंह ने ब्लड डोनेट से होने वाले स्वास्थ्य लाभ और सावधानियां के बारे में बताया।
स्वास्थ्य लाभ और सावधानियाँ
चिकित्सकों के अनुसार_ रक्तदान से 24–48 घंटों के भीतर शरीर में नया रक्त बनने लगता है। रक्तदान से पहले हल्का पौष्टिक भोजन करना,पर्याप्त नींद लेना और तरल पदार्थ पीना आवश्यक है। रक्तदान के बाद 10–15 मिनट विश्राम करना चाहिए। जिला प्रमुख कुसुम दीदी द्वारा बताया गया की आज लगभग 40 यूनिट ब्लड संस्था के माध्यम से सदस्यों ने डोनेट किया। इस प्रक्रिया के दौरान ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और अन्य स्वास्थ्य जांच भी मुफ्त में होती है, जिससे व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की स्थिति का पता चलता है। संस्था प्रमुख उर्मिला दीदी ने आह्वान करते हुए कहा कि आओ हम सभी इस रक्तदान महाअभियान में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करे। भ्राता मिनेंद्र डागा द्वारा बताया गया कि आज ब्रह्माकुमारी केंद्र द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में गाडरवारा नगर के नागरिकों ने जागरूकता के चलते हुए ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेट अवश्य करना चाहिए और आज वह बहुत उत्साहित थे इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर।अपनी उपस्थिति देते हुए द्वारा सेंटर मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा बताया गया कि,आज इस कार्यक्रम में गाडरवारा नगर की समस्त समाजसेवी संस्थाओं के संस्था प्रमुख गाडरवारा नगर के सम्माननीय नागरिक,ब्रह्माकुमारी संस्था के सभी सदस्य,दीदीया व भ्राता उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
