निशुल्क कोचिंग सेंटर चालू कर छात्रओ को दे रहे सेवा
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया -जिला मुख्यालय से दूरस्थ ग्रामीण अंचल आदिवासी क्षेत्र ग्राम कटरिया में नि: शुल्क कोचिंग सेंटर चालू किया गया जबकि यह चौथा वर्ष है ग्रहानी टोला में अनिता बाई पति सुरेश सिंह परस्ते बच्चों का निशुल्क शिक्षा दे रहा है

अनिता DELD कर रही है अपने पढ़ाई के साथ साथ गांव के बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है
अंबेडकर शिक्षा समिति यह पहल किया गया है
सभी को उम्मीद है कि इस योजना बनाने की एक अच्छी मंशा है और यह योजना निश्चित ही कामयाब होगा जिसमें सभी आदिवासी छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा एवं मार्गदर्शन मिलेगा!
और इस पहल से ग्रामीणवासीयो के चेहरों में मुस्कान देखा गया!

बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई एवं गरीब बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि पढ़ लिख करके आगे नौकरी कर सकें और समाज को एक बेहतर मोड पर ला सके!
