सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम मरदरी में गौशाला का किया निरीक्षण
व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने करकेली विकासखंड के ग्राम मरदरी स्थित शारदा सामुदायिक गौशाला का औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होने संपूर्ण गौशाला परिसर का अवलोकन किया तथा गायों को दिए जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मौके पर 60 गाय उपस्थित पाई गई । गायों को भोजन के रूप में दिए जाने वाले चारे की उपलब्धता पाई गई ।
इसके साथ ही पानी की व्यवस्था भी दुरूस्त पाई गई। परिसर के सामने पानी भराव की स्थिति होने पर पानी की निकासी करने के साथ ही बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देष संबंधितो को दिए गए ।
सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि गौशाला में रखी गायों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो , इसका ध्यान रखा जाए। समय समय पर गायो को भूसा, चारा , खरी दिया जाए।

इसके साथ ही समय समय पर गायो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। निरीक्षण के समय जिला पंचायत उमरिया से अमित सहित गौशाला का संचालन करने वाले कर्मचारी उपस्थित रहे।
