“माई की महापंचायत” सौंपेगी ज्ञापन।
गाडरवारा। शहर की समस्त दुर्गा उत्सव समिति को होने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एक मंच पर लाने के प्रयास के साथ “माई की महापंचायत” नामक मंच का विगत दिवस गठन किया गया। जिसके माध्यम से दुर्गा उत्सव समिति की विभिन्न समस्याओं के लिए दिनांक 15 सितम्बर को दोप.11.30 बजे तहसील कार्यालय में एकत्रीकरण के उपरांत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी,विद्युत मंडल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें प्रशासन से निवेदन है कि समस्त समस्याओं का समाधान नवरात्रि के पहले किया जाये। इस अवसर माई की महापंचायत ने शहर की समस्त दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी सदस्यगणों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने कि अपील की है।
