Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_9de25fb32f18924ee5ada6f4c78ab093.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_9de25fb32f18924ee5ada6f4c78ab093.txt on line 12
समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन के लिये कृषक 15 सितंबर से कर सकेंगे पंजीयन का कार्य – YES NEWS

समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन के लिये कृषक 15 सितंबर से कर सकेंगे पंजीयन का कार्य

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल ने जानकारी दी है कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन के लिये कृषक पंजीयन का कार्य 15 सितम्बर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकेगा।

किसान उपार्जन हेतु पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, जनपद पंचायत कार्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संथाओं द्वारा संचालित केन्द्र पर निशुल्क करा सकते है।

इसके साथ ही एमपी आनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क अदा करके पंजीयन करा सकते हैं।

उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि जो किसान समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज ज्वार,बाजरा का विक्रय करना चाहते हैं वे अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करा लें।

किसान पंजीयन हेतु दर्ज भूमि के रकवे, बोई गई फसल एवं फसल की किस्म से संतुष्ट नहीं होने पर किसानों को संसोधन हेतु गिरदावरी में दावा आपत्ति करना होगा। दावा आपत्ति के निराकरण होने पर एवं पोर्टल पर संसोधित जानकारी प्रदर्शित होने पर किसान का पंजीयन किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *