नरसिंहपुर एस पी ऋषिकेश मीना ने प्रेसवार्ता में मोटर साईकिल चोर गिरोह का किया खुलासा
गाडरवारा । तहसील के सभागार में नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों से रूबरू होकर शातिर मोटर साईकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि चोर पुलिस की गिरफ्त में है उनसे चोरी की 47 मोटर साईकिल जप्त की गई है जप्त मोटरवसाईकिलों की कीमत लगभग 40 लाख रूपये है प्रदेश के अन्य जिलों से चोरी की गयी मोटर साईकिल मिली है आगे बताया कि थाना साईखेड़ा की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों की रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से झिकौली रोड की और गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम जब शुगर मिल के पास पहुंची, तो दो अलग-अलग मोटर साइकिलों पर चार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की गई। चारों व्यक्तियों का व्यवहार संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी तलाशी ली गई तथा उनसे पूछताछ की गई। आगे की कार्यवाही हेतु चारों संदिग्धों को थाने लाया गया। आरोपी संतोष कहार निवासी मेहरागांव, थाना सांईखेड़ा हाल ग्राम ऊटिया, जिला रायसेन,अजब सिंह कहार निवासी मेहरागांव, थाना सांईखेड़ा हाल ग्राम ऊटिया, जिला रायसेन,विजय कहार निवासी जिला नर्मदापुरम् , विवेक वंशकार निवासी करेली, जिला नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में है । उक्त चारों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ पर उनके द्वारा उक्त मोटसाईकिलों को चोरी करना स्वीकार किया गया साथ ही उनके अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर नरसिंहपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलों से भी मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया।* अन्य आरोपी में राजा खान निवासी नरसिंहपुर,विजय कहार निवासी जिला रायसेन,रवि पटेल निवासी नरसिंहपुर, उक्त तीनों आरोपियों को ग्राम नांदनेर के पास से गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों की निशानदेही जिला नरसिंहपुर चोरी की गयी 12 मोटरसाईकिल साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से चोरी की गयी 35 मोटरसाईकिल जप्त की गयी है। जप्त की गयी मोटरसाईकिलों की कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। उक्त सभी शातिर मोटरसाईकल चोर मुख्यतः सार्वजनिक स्थानों शराब दुकानों के आस-पास अथवा शादी गार्डनों को चिह्नित करते थे, जहाँ लोग अपनी मोटरसाईकल लापरवाही से बिना लॉक किये खड़ी कर देते थे। उन मोटरसाईकलों को उक्त आरोपीगण शातिर तरीके से चोरी कर ले जाते थे। तथा शीघ्र पकड़ में न आये इसके लिये दर के दूर क्षेत्रों में अपने अन्य साथियों को दे देते थे l
प्रेस वार्ता में एडिशनल एस पी संदीप भूरिया, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, नगर निरीक्षक विक्रम रजक सहित नगर के पत्रकार गण व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।
*इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साईखेड़ा उनि प्रकाश पाठक, स.उ.नि. सतीश सिंह राजपूत, सउनि दशरथ सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक गजराज सिंह ठाकुर, भास्कर पटेल, आरक्षक दिनेश पटेल, सुदीप बागरी, आदर्श पाठक, हिमांशु सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, पंकज रघुवंशी, प्र. आर, आशीष मिश्रा, संजय पाण्डे, दीपक ठाकुर, भगवान सिंह, उमेश वर्मा, शिवकुमार, हेमंत मेहरा, महिला आरक्षक नीशू रघुवंशी, महिला आरक्षक कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही है।