अग्रसेन जयंती पर होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम
अग्रवाल समाज कर रही जोरदार तैयारिया, निकलेगी शोभा यात्रा
गाडरवारा । अग्रवाल समाज द्वारा श्री श्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन जी का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा । अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज , महिला मंडल, अग्रवाल युवा परिषद ने 20 सितंबर से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये है । जिसमे 20 सितम्बर शनिवार को श्री देव बांके बिहारी मंदिर में दोपहर 3.30 बजे से लकी गेम कलेक्ट बैलून आयु 4 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए , ढूढ़ते रह जाओगे
आयु 9 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए, गिलास के अंदर आपके नंबर आयु -15 से ऊपर अविवाहित युवक एवं युवती के लिए , बिंदी गेम 50 वर्ष तक महिलाओ के लिए, मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी 50 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं के लिए , सभी गेम के नियम यथा स्थान बताए जाएंगे । 21 सितंबर को रविवार को
शाम 4 बजे से श्रीदेव बांके बिहारी मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमे फैंसी ड्रेस (विभिन्न वेशभूषा स्वेच्छा से ) समय 2 मिनिट आयु 0 से 3 वर्ष तक और 3 से 7 वर्ष तक, डांस प्रतियोगिता (धार्मिक गानों पर ) समय 3 मिनिट आयु – 8 से 12 वर्ष, डांस प्रतियोगिता (मैशअप सोंग ) समय 3 मिनिट आयु – 12 से 18 वर्ष तक , विभिन्न वेशभूषा दोनों डाँस प्रतियोगिता एकल होगी । खुला पिटारा अभिनय तुम्हारा (नाटक) युगल जोड़ी 25 वर्ष से अधिक सभी महिलाओं-पुरुषों के लिए समय 5 मिनिट रहेगा । 22 सितम्बर सोमवार श्री श्री महाराजाधिराज 1008 अग्रसेन जी महाराज पूजन, अर्चना एवं प्रसादी वितरण समय – प्रातः 9 बजे से श्रीदेव लक्ष्मीनारायण मंदिर, (लाड़ोमोदन) किया जाएगा । दोपहर 4 बजे से श्रीदेव लक्ष्मीनारायण जी मंदिर (लाड़ोमोदन मंदिर) चांवड़ी से शोभायात्रा प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर श्रीदेव बाँके बिहारी जी मंदिर राधावल्लभ वार्ड पहुचेगी वहां समापन किया जाएगा । शाम 6 बजे महाआरती, पुरुस्कार वितरण, प्रतिभा सम्मान समारोह में
समाज के 10वीं एवं 12 वी के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान व प्रसाद वितरण श्रीदेव बाँके बिहारी जी मंदिर मे किया जायेगा। आयोजन मंडल ने अग्रसेन जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों उपस्थित होने एवं शोभा यात्रा के दिन अग्रवाल बंधुओ से स्वप्रेरणा से अपने प्रतिष्ठान दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक बंद कर शोभायात्रा में शामिल होकर शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने की अपील की है । 24 सितंबर को शाम 7 बजे से सुखदेव भवन में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।