कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में समीक्षा बैठक संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस नगर गाडरवारा के जनशिक्षा केंद्र शासकीय कन्या नवीन मे प्रधानपाठको की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जनशिक्षक अपसार खान ने सभी ग्राम/बसाहट में चाईल्ड ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से शाला में नामांकित एवं शाला से बाहर के 6 से 18 आयु वर्ग के छात्रों के सर्वे संबंधित पार्ट बी फीड करने, बालवाटिका मेले की तैयारी, गणवेश हेतु असफल भुगतान के खातों को अपडेट करने के निदेश दिये। जनशिक्षक बनवारीलाल नागवंशी ने 17 सितंबर को स्कूलों मे पौधारोपण, यूड़ाइज प्रोफाइल पूर्ण करने एवं स्वच्छता सबंधी एप्प पर पंजीयन पूर्ण करने एवं दिव्यांग शिविरो मे दिव्यांग बच्चों के युडीआईडी कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। बैठक मे जनशिक्षा केंद्र की अधीनस्थ शालाओं के प्रधानपाठक उपस्थित रहे