केबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का दौरा आज

इस न्यूज़ को शेयर करे

केबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का दौरा आज

गाडरवारा ( यस न्यूज़ संवाददाता )  मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक उदय प्रताप सिंह आज 19 सितम्बर शुक्रवार को गाडरवारा एवं आसपास के ग्रामों के दौरे पर रहेंगे। केबिनेट मंत्री श्री सिंह प्रातः 11 बजे ग्राम लोलरी से गाडरवारा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे 11:40 बजे सदगुरु सेवा सदन गाडरवारा पहुँचकर स्वर्गीय राव कुमारेन्द्र सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा शोकाकुल परिजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक वे सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप, गाडरवारा में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट करेंगे। 3 बजे मंत्री श्री सिंह ग्राम तेंदूखेड़ा गोटिटोरिया पहुँचेंगे, जहाँ सेवा पखवाड़े के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं ग्राम पंचायत भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । 4:30 बजे ग्राम आड़ेगांव खुर्द में सर्जन सिंह मुक्कदम के निवास पर, 5 बजे ग्राम इमलिया सतीश पटेल के निवास पर, 5:30 बजे ग्राम सूखाखैरी राजेंद्र मरैया के निवास पर, शाम 6 बजे ग्राम कान्हरगांव में चौधरी रामदयाल के निवास पर आगमन करेंगे इसके पश्चात 7 बजे मंत्री श्री सिंह ग्राम लोलरी के लिए प्रस्थान करेंगे ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *