जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक ले रहे जिज्ञासु किट का प्रशिक्षण

इस न्यूज़ को शेयर करे

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक ले रहे जिज्ञासु किट का प्रशिक्षण

जिले की 104 माध्यमिक शालाओं को मिली है जिज्ञासु किट

गाडरवारा । राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिले की 104 चयनित माध्यमिक शालाओं मे आई आई टी गांधीनगर द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय की जिज्ञासु किट प्रदान की गई है। इन शालाओं मे गणित या विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं प्रत्येक ब्लॉक से एक बीएसी के 3 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट ) मे गुरुवार से प्रारम्भ हो गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना एवं शिक्षकों के पंजीयन से किया गया। शुभारंभ सत्र को सम्बोधित करते हुए डाइट प्राचार्य राजीव किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षण को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिज्ञासु किट मे प्राप्त सामग्री की जानकारी से शिक्षकों को अवगत कराना है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण मे सक्रिय रहकर जिज्ञासु किट से जुडी जानकारी प्राप्त करते हुए अपने विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं को किट की सहायता से अध्यापन कराएं। डाइट प्रशिक्षण प्रभारी एवं व्याख्याता संजय शर्मा एवं भोलानाथ पांडे ने कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण में नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण हासिल करें क्योंकि यहाँ प्राप्त ज्ञान अध्यापन में सहयोग करेगा। विदित हो कि इस प्रशिक्षण में डाइट व्याख्याता श्रीमति अलका शर्मा, श्रद्धा शुक्ला एवं प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा जिज्ञासु किट के अंतर्गत जंग से बचाव, ध्वनि स्प्रे छिड़काव, अम्ल क्षार परीक्षण, चुंबक, चरखा जनरेटर, पेपर स्पिन क्रोमेटोग्राफी,इण्डिकेटर ड्रापलेट आर्ट, मनका सूक्ष्मदर्शी, डीसी मोटर सहित अन्य विषयो पर विस्तारपूर्वक ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 20 सितंबर तक होगा। द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 22 से 24 सितंबर एवं तृतीय बैच का 25 से 27 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण में आये शिक्षकों को चाय, नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था डाइट द्वारा की गई है


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *