निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग क्लास का हुआ शुभारंभ
10वीं और 12वीं की छात्राएं ले सकती निशुल्क प्रवेश।
गाडरवारा। समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति को सेवा कार्य करते हुए 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है। संस्था अपने नए नए सेवा कार्यों के लिए अपना एक अलग ही मुकाम बनाए हुए है इसी क्रम में विगत दिवस निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग क्लास की सेवा प्रारंभ की गई। समिति संरक्षक कुशलेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य राजेश बरसैंया,संस्थापक आशीष राय,अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया की उपस्थिति में निशुल्क अंग्रेजी कोचिंग क्लास का शुभारंभ ग्लोबल टच एकेडमी में किया गया। समिति की शिक्षा इकाई प्रमुख नवीन चौबे के मार्गदर्शन में यह कोचिंग क्लास संचालित होगी। जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली शासकीय स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राएं निःशुल्क प्रवेश ले सकती है। इस कोचिंग क्लास दो बैच में चलाई जाएगी। जिसमें अभिभावकों की स्वीकृति के साथ साथ आधार कार्ड,राशन कार्ड, मार्कशीट एवं एक फोटो जमाकर इस कोचिंग में निःशुल्क प्रवेश लिया जा सकता है। इस अवसर पर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।