बाबा साहेब शिक्षा समिति निशुल्क कोचिंग सेंटर में दे रहे योगदानयस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया उमरिया– ग्राम कटरिया ग्रहानी टोला में आज 18सितम्बर को गोंडवाना साम्राज्य महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर राघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्य अतिथि तिरू, सरपंच गोविंद सिंह मरावी विद्यार्थींयों को अच्छा मार्गदर्शन देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्य किया।
विद्यार्थियों को बाबा साहेब डॉ अंबेडकर शिक्षा समिति बीर सिंहपुर पाली के द्वारा मिठाई एवं चॉकलेट पेन कापी और कलेंडर पेंसिल आदि सामग्री वितरण कर बधाई दिया।
बाबा साहेब डॉ अंबेडकर शिक्षा समिति बीर सिंहपुर पाली सालों से प्रयासरत रहा है और लगातार छात्रों को निःशुल कोचिंग कर बच्चों को मार्गदर्शित कर रहा है।
