बूथ लेवल अधिकारियो का प्रशिक्षण आयोजित

इस न्यूज़ को शेयर करे

बूथ लेवल अधिकारियो का प्रशिक्षण आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय पी जी कॉलेज ऑडीटोरियम में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण बूथ लेवल अधिकारियो बी एलओ को एस डी एम गाडरवारा श्रीमती कलावती ब्यारे एवं तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर उत्तम वर्मा द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न प्रपत्रों में मांगी गई संख्यात्मक जानकारी के प्रपत्रों की पूर्ति हेतु विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान बी एलओ को निर्वाचन नामावली की जांच और उसे अद्यतन करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रपत्रों में संख्यात्मक जानकारी भरने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी को 2025 एवं 2003 की निर्वाचन नामावली प्रदाय की गई जिससे वे अपने कार्य को सुचारु रूप से कर सकें। प्रशिक्षण में  सतेंद्र साहू एवं राजेंद्र विश्वकर्मा का सहयोग रहा जिन्होंने प्रशिक्षण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बी एल ओ को निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना था जिससे वे अपने कार्य को प्रभावी ढंग से कर सकें और निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बना सकें। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमति ब्यारे ने कहा कि सभी बीएलओ सक्रियता से कार्य करें एवं कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *