
251 जवारे कलश एवं 101 अखंड ज्योति कलश होंगे स्थापित
गाडरवारा । नव युवक दुर्गा उत्सव समिति नदी मोहल्ला छिड़ावघाट द्वारा नवरात्रि पर्व पर माता रानी के 251 जवारे कलश एवं 101 अखंड ज्योति कलश स्थापित किये जा रहे है जो भी धर्म प्रेमीअपने परिवार की तरफ से कलश स्थापना कराना चाहता है करवा सकते है उनके परिवार के नाम से कलश स्थापित होगा पूजन अर्चना होगी । कलश स्थापना के लिए आयोजन समिति के शिवम दीक्षित चंकी,मोनू बरहैया से संपर्क कर सकते है । 5 अक्टूबर को प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
