एसडीएम बांधवगढ़ ने ग्राम धनवार में सर्वे कार्य का किया निरीक्षण
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – जिले में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक संचालित दुग्ध समृध्दि संपर्क अभियान के तहत एसडीएम बांधवगढ़ एवं जनपद सीईओ करकेली हरनीत कौर कलसी ने जनपद पंचायत करकेली के ग्राम धनवार में सर्वे का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि किसानों की पशु पालन से आय बढाने और दुग्ध उत्पादन को दो गुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के उददेश्य से यह अभियान पशुपालन विभाग द्वारा शुरू किया गया है।अभियान तीन चरणो में आयोजित किया जा रहा है।

प्रथम चरण में यह अभियान 2 से 9 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है । अभियान के तहत पशुपालकों को पशुओं की नस्ल सुधार, बेहतर पोषण, और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके।इसके साथ ही आवश्यक पोषण आहार, बीमारी से बचाव, कृमि नियंत्रण, संक्रामक रोग, टीकाकरण, पशुपालन से संबंधित आर्थिक लाभ,साइलेंज बनाना आदि के बारे में कृषकों को बताकर जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा के के पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
