
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने संस्था द्वारा तैयार राम जी की चिड़ियो आवास, दाना पानी अभियान का किया शुभारंभ
गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा में लगातार कई वर्षों से राम नाम संग्रहालय समिति गाडरवारा के द्वारा शहर की नवदुर्गा उत्सव समितियों का सम्मान कार्यक्रम किया जाता है। इस वर्ष भी राम नाम संग्रहालय समिति के द्वारा रामलीला मैदान पुरानी गल्ला मंडी गाडरवारा में नगर की नव दुर्गा समितियो का सम्मान किया है, समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की एक अकल्पनीय अच्छी सोच है कि नवरात्रि में 9 दिन माता रानी की सेवा में कड़ी मेहनत और नगर मैं सुंदर बेहतरीन सजा सज्जा एवं नवदुर्गा समितियां के सदस्यों की अहम भूमिका होती है लोग बड़े उत्साह के साथ माता रानी की सेवा करते हैं ऐसे सेवादारों के उत्साहवर्धन के लिए यह पहल सम्मान समारोह के रूप में किया जाता है ताकि आगामी समय भी नव युवाओं में माता रानी के प्रति आस्था, धर्म के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के प्रति जागरूकता और उत्साह बना रहे और बढ़-चढ़कर शहर में माता रानी की सेवा करने में अपना योगदान दे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव उदय प्रताप सिंह, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि साधना स्थापक पूर्व विधायक, नरेश पाठक पूर्व विधायक, विनीत माहेश्वरी समाजसेवी रहे वहीं गाडरवारा के प्रथम नागरिक शिवाकांत मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समिति के सभी सदस्यों के द्वारा हिंदू परंपरा के अनुसार श्रीराम दरबार एवं माता रानी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन पुष्प माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ माला पहनाकर स्वागत वंदन किया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा राव उदय प्रताप सिंह, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं सभी अतिथियों के द्वारा मंच से राम जी की चिड़ियो आवास, दाना व पानी अभियान का शुभारंभ किया।
कैबिनेट मंत्री रावत प्रताप सिंह ने समिति को ₹2लाख पचास हजार की घोषणा की विनीत महेश्वरी जी उद्योगपति एवं समाजसेवी ने समिति को 51 हजार रुपए प्रति वर्ष देने की घोषणा की पूर्व विधायक नरेश जी पाठक एवं क रावत जी ने चिड़ियों के घोंसले के लिए ₹11000 की सहयोग राशि सहयोग देने की बात की
*समिति के मूल उद्देश्य*
कार्यक्रम में एक छोटी वीडियो फ़िल्म के माध्यम से समिति और संस्था के मुख्य उद्देश्य एवं नवाचारों को प्रकाशित कर अतिथियों एवं नगर के नागरिकों तक संदेश के रुप में पहुंचा गया। संस्था के मुख्य उद्देश्य नव दुर्गा समितियों का सम्मान, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन, नगर के सेवादार और अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले नगर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी का सम्मान, प्रति शनिवार को शनि मंदिर प्रांगण में अनवरत रामजी की खिचड़ी वितरण करना, राम जी की चिड़ियो के लिए आवास, दाना व पानी अभियान चलाकर विलुप्त हो रही चिड़ियों की प्रजातियों को संरक्षण देना। मां नर्मदा तट, मंदिरों एवं नगर की साफ सफाई अभियान में सहायता, क्षेत्र में अत्यधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण, समिति के मूलभूत उद्देश्य हैं।
*सम्मान कार्यक्रम*
गाडरवारा नगर के विभिन्न स्थानों पर माता रानी विराजमान कर सेवा करने वाली दुर्गा समितियो का सम्मान किया गया। प्रत्येक तीज त्यौहार और नवरात्रि में शहर मे शांति शव्यवस्था बनाने वाले पुलिस प्रशासन, राजस्व अधिकारी, नगर पालिका गाडरवारा के अधिकारी और कर्मचारीयों, विसर्जन दल, तैराक दल टीम का राम नाम संग्रहालय समिति के तत्वावधान में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के हाथों द्वारा शहर की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में राम नाम संग्रहालय समिति गाडरवारा की सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, शहर की वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक, दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, पत्रकारगण और भारी संख्या में मातृशक्ति, पुरुष और युवा साथी उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राव उदय प्रताप सिंह, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने कहा कि सही बताऊं तो शब्द नहीं है बहुत ही अभिनंदनीय कार्य है राम नाम संग्रहालय समिति किस मकसद के साथ बनी क्या उद्देश्य रहा यह सब अलग है जिस तरह से शहर की पूरी समितियां का यहां सम्मान किया गया यह कार्य बड़ा ही अनुकरणीय है मैं समिति का और समिति के सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी रहे समाज सेवी अनिल लुनावत जी शैलेंद्र जी जैन दिनेश जी मालपानी चंद्रकांत जी शर्मा बंटी सरावगी चतुर्भुज जी पेशवानी मयंक जैन प्रशांत जी राजपूत रूपेश एवं सर्वेश जी राय रंजन जी स्थापक श्रीमती शशि कोचर एवं वैभव कोचर की स्वप्निल जी बिश्नोई निलेश जी साहू एवं राम नाम संग्रहालय समिति के द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया
