क्ष्रेत्र की सभी शालाओं में हुआ हाथ धुलाई कार्यक्रम
विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हुए आयोजन
गाडरवारा विगत दिवस क्षेत्रीय चीचली एवं साईंखेड़ा विकासखंड की सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के हाथ धुलाए गए। सर्वप्रथम शालाओं के शिक्षकों ने हाथ धोने के सभी छ: चरणों यथा-सीधा, उल्टा, मुट्ठी, अँगूठा, नाखून, कलाई से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। उसके पश्चात सभी विद्यार्थियों सहित शाला के शिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति तथा स्वसहायता समूह के सदस्यों के हाथ धुलाये गए। ततपश्चात शासकीय शालाओं के पहली से आठवीं के विद्यार्थियों हेतु पीएम पोषण आहार किया गया।
इसी क्रम में गाडरवारा के रूद्र मैदान में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय वालीबॉल कीड़ा प्रतियोगिता 2025 में विभिन्न संभागों से आए विद्यार्थियों के हाथ नगर पालिका अध्यक्ष गाडरवारा शिवाकांत मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य योगेश कौरव, मिनेंद्र डागा, मुकेश मरैया, आरती राजपूत द्वारा धुलाये गए। सभी ने अपने उद्बोधन में हाथ धोने से होने वाले लाभों तथा बीमारियों से बचाव के संबंध में बात कही।इस अवसर पर प्राचार्य जयमोहन शर्मा,सुशील शर्मा, अनुज जैन,संदीप मेहरा, सिराज अहमद सिद्धिकी, मधुसूदन पटैल, सत्यम ताम्रकार आदि उपस्थित रहे