राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के मेचों का रोमांच चरम पर

इस न्यूज़ को शेयर करे

राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के मेचों का रोमांच चरम पर

तीसरे दिन भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, उज्जैन, जनजातीय कार्य विभाग की टीमों ने जीते मैच

गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से नगर के रूद्र कॉलेज मैदान मे राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तीसरे दिन भी सुचारु रूप से जारी रहा। बालक /बालिका अंडर 19 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच अलग अलग पूलों के खेले गये विभिन्न मैचो मे खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को विजयी बनाने मे उल्लेखनीय भूमिका निभाई। बीते बुधवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गये बालक वर्ग के मैचों मे भोपाल संभाग ने शहडोल को, जनजातीय कार्य विभाग ने ग्वालियर को एवं नर्मदापुरम संभाग ने उज्जैन को 2-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मेचों मे रीवा संभाग ने जबलपुर, उज्जैन संभाग ने शहडोल संभाग को 2-0 एवं नर्मदापुरम संभाग ने जनजातीय संभाग को 2-1 से हराया। समाचार लिखें जाने तक तीसरे दिन के मैच जारी रहे जो रात्रि तक खेले जायेंगे। विदित हों कि दूसरे दिन की देर रात्रि तक दूधिया रौशनी मे खेले गये बालक वर्ग के मेचों मे उज्जैन ने शहडोल, सागर ने ग्वालियर, रीवा ने जनजातीय कार्य विभाग एवं जबलपुर ने भोपाल संभाग को 2-0 से हराया था। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मैचो मे रीवा ने सागर, नर्मदापुरम ने ग्वालियर,भोपाल ने इंदौर को 2-0 से एवं उज्जैन ने जबलपुर को 2-1 से हराया। उल्लेखनीय है कि मेचों मे खिलाड़ियों मे उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। तीसरे दिन भाजपा,महिला मोर्चा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। जिला शिक्षा अधिकारी संदीप नेमा ने भी प्रतियोगिता संचालन से जुडी व्यवस्थाओ का जायजा लिया। प्रतियोगिता के चौथे दिन अंतिम दौर के मैच खेले जायेंगे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *