राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का समापन आज, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह व लोक स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटैल रहेंगे मौजूद

इस न्यूज़ को शेयर करे

राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का समापन आज

स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह व लोक स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटैल रहेंगे मौजूद

गाडरवारा। नगर के रूद्र कॉलेज मैदान पर खेली जा रही 69 वी राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का समापन आज 17 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटैल के मुख्य आतिथ्य, स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक के विशिष्ट आतिथ्य मे आयोजित किया जायेगा। विदित हों कि प्रतियोगिता के चौथे दिन बालक /बालिका अंडर 19 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच अलग अलग पूलों के खेले गये विभिन्न मैचो मे खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। बीते गुरुवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गये बालक वर्ग के मैचों मे रीवा संभाग ने ग्वालियर, भोपाल ने उज्जैन, जबलपुर ने नर्मदापुरम को 2-0 से एवं सागर ने इंदौर को 2-1 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मैचो मे रीवा ने शहडोल,नर्मदा पुरम ने इंदौर,जनजातीय कार्य विभाग ने भोपाल एवं जबलपुर ने सागर को 2-0 से हराया । इसी प्रकार बालिका वर्ग के मेचों मे रीवा संभाग ने जबलपुर, उज्जैन संभाग ने शहडोल संभाग को 2-0 एवं नर्मदापुरम संभाग ने जनजातीय संभाग को 2-1 से हराया। विदित हों कि तीसरे दिन देर रात्रि तक दूधिया रौशनी मे खेले गये मैचों मे जबलपुर ने उज्जैन,इंदौर ने ग्वालियर, जनजातीय कार्य विभाग ने सागर एवं नर्मदापुरम ने शहडोल को हराया। बालिका वर्ग के मेचों मे ग्वालियर ने भोपाल, सागर ने शहडोल, रीवा ने उज्जैन एवं ग्वालियर ने जनजातीय कार्य विभाग को हराया। चौथे दिन नगर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। मैचो के आयोजन मे जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुज जैन, मनीष कटारे,विक्रम शर्मा, मुकेश पटैल उपदेश तोमर, लाल बहादुर सिंह, अभिषेक सेठिया, बकतावर खान, अनीता भारती, माधुरी शर्मा, मो जमील, मोहसिन खान, यूनिस खान, सुरेन्द्र सिंह, यशवंत सिलावट, परेश शर्मा, जतिन सैनी, नितिन पांडे, नितिन पठारिया, अभिनव चौकसे, रोहित विश्वकर्मा, जनक गुर्जर, अरुण साहू, आदित्य द्विवेदी, ज्योति धानक, मनीष कोष्टि, राबिन सिंह, अजीत उपाध्याय, सिराज मोहम्मद, परहीन शेख, अजय भदौरिया का सहयोग रहा।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *