Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_ed632ee3d948dafd0e075ef274be7be4.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_ed632ee3d948dafd0e075ef274be7be4.txt on line 12
किसानों को गुणवत्ता युक्त आलू बीज पर मिलेगी 800 रुपए प्रति क्विंटल की छूट – YES NEWS

किसानों को गुणवत्ता युक्त आलू बीज पर मिलेगी 800 रुपए प्रति क्विंटल की छूट

किसानों को गुणवत्ता युक्त आलू बीज पर मिलेगी 800 रुपए प्रति क्विंटल की छूट

आलू की खेती करने वाले किसानों को वर्ष 2025-26 में विभागीय आलू बीज की दरों पर 800 रूपए प्रति क्विंटल की छूट दी जाएगी। किसान गुणवत्ता युक्त आलू बीज कम दरों पर अपने संबंधित जनपदीय उद्यान अधिकारी से संपर्क कर नकद मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं।

आलू का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को आलू की उन्नत प्रजातियों के गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में आलू किसानों के हित में वर्ष 2025-26 हेतु विभागीय आलू बीज की दरों पर 800 रुपए प्रति क्विंटल की छूट देने का निर्णय लिया है। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया है।

किसानों को अब इस भाव पर मिलेंगे आलू के बीज

उद्यान मंत्री ने बताया कि वर्तमान में विभागीय आलू बीज की विक्रय दरें उत्पादन लागत के आधार पर 2760 रुपये से 3715 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित थी, जबकि निजी बीज कंपनियों के आलू बीज की औसत दरें लगभग 2500 से 3500 रुपए के मध्य है। अब किसानों को गुणवत्ता युक्त सभी श्रेणी के विभागीय आलू की दरों में 800 रुपये प्रति क्विंटल की छूट दी जाएगी। शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छूट प्रदान नहीं की जाएगी। अब किसानों के लिए सभी विभागीय आलू बीज की दरें 1960 रुपए से 2915 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *