69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बैठक
राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता की ड्यूटी मे लगे अधिकारियो एवं कर्मचारियों को दिए निर्दे
गाडरवारा। नगर मे 69 वी राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां सुचारु रूप से जारी हैं। बीते सोमवार को प्रतियोगिता के संदर्भ मे स्थानीय शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय मे नवागत जिला शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या ने प्रतियोगिता की विभिन्न समितियों से जुड़े अधिकारियो एवं कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रतियोगिता से सबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीईओ श्री इंदुरख्या ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण देश से खिलाडी शामिल होंगे। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। खिलाड़ियों के लिए आवास, परिवहन, भोजन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं खेल प्रतियोगिता संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी जिन भी समितियों मे लगी हैं वे अपने दायित्व का निर्वाहन पूर्ण ईमानदारी एवं सक्रियता से करें। इस आयोजन मे किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सभी के लिए यादगार हो ऐसा कार्य हम सभी करें। बाहर से आ रहे खिलाड़ियों के प्रति हम सभी का बर्ताव बेहद अच्छा एवं सहयोगी हो। बैठक मे सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे, बीआरसी ड़ी के पटेल, संदीप स्थापक, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुज जैन सहित आयोजन समिति से जुड़े अधिकारियो ने भी व्हालीबॉल प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी से पूर्ण मेहनत से जुट जाने की अपील की। इस अवसर पर सभी समितियों से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे
