राष्ट्रीय शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर
आयोजन के संचालन हेतु जिला कलेक्टर ने किया विभिन्न समितियों का गठन
गाडरवारा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह के प्रयासों से नगर के रूद्र कॉलेज मैदान पर 13 नवंबर से 17 नवंबर तक 69 वी राष्ट्रीय शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता 19 आयु वर्ग बालक /बालिका का आयोजन प्रारंभ हों रहा है। इस आयोजन मे देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1032 प्रतिभागी खिलाडी एवं 215 ऑफिसियल्स सहभागिता करेंगे। चुंकि इस आयोजन में अब कम ही दिन शेष बचे है इस वजह से आयोजन की तैयारियो में तेजी देखी जा रही है। रूद्र कॉलेज मैदान पर प्रतिदिन आयोजन समिति व नपा के सहयोग से मैदान का समतलीकरण कार्य लगातार जारी है। मैदान पर बेलन चलाकर एवं फायर बिग्रेड के उपयोग से समतल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के सुचारु संचालन की दृष्टि से जिले की कलेक्टर एवं आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रजनी सिंह ने विभिन्न समितियों का गठन कर उसमें प्रभारी, सहप्रभारी एवं सदस्यों को शामिल कर उन्हें अहम जिम्मेदारियां सोंपी है। इन समितियों में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश,प्रतियोगिता नोडल अधिकारी एसडीएम कलावती ब्यारे, सहायक नोडल अधिकारी तहसीलदार प्रियंका नेताम, संगठन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर, सहसचिव अनुज जैन जिला क्रीड़ा एवं कल्याण निरीक्षक, प्रतियोगिता संयोजक सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे एवं सह सहसंयोजक श्रीमती नीलम मरावी को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आपत्ति निराकरण व तकनीकी समिति, सामग्री क्रय समिति,भौतिक सत्यापन एवं प्रमाणी करण समिति, समन्वयक समिति, प्रचार प्रसार समिति,मंच संचालन समिति, अतिथि स्वागत पुरुस्कार वितरण मंच व्यवस्था समिति, क्रीड़ागन व्यवस्था समिति,व्हालीबाल बालक /बालिका निर्णायक समिति, खेल मैदान, मैस आवास सुरक्षा व यातायात समिति, पंजीयन पात्रता सत्यापन समिति, रेल्वे स्टेशन /बस स्टैंड आगमन /प्रस्थान समिति, परिवहन समिति, खेल मैदान आवास चिकित्सा समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था समिति, आवास व्यवस्था समिति, कम्युनिकेशन समिति, कम्प्यूटर कार्य समिति सहित अनेक समितियाँ बनाई गईं है। यहाँ उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए आवास व्यवस्था अशासकीय शिवा इंटरनेशनल स्कूल, दक्ष स्कूल, नूपुर कान्वेंट स्कूल, शिवाजी स्कूल, आईटीआई गाडरवारा, माइंड ट्री एवं वन स्टेप स्कूल एवं बालिका वर्ग के लिए आवास व्यवस्था टैगोर विद्या निकेतन, न्यू एज स्कूल, न्यू एरा स्कूल, क्राइस चर्च कान्वेंट स्कूल, आदित्य पब्लिक एवं रेनवो पब्लिक स्कूल में की गईं है। भोजन व्यवस्था के किये मैस पीएमश्री कन्या नवीन स्कूल में तैयार की जा रही है। सभी समितियों से समन्वय एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय में की गईं है जिसमे शिक्षकों की लगाई गईं है। प्रतियोगिता में आवास से खेल मैदान एवं मैस आने जाने हेतु निजी स्कूलों के बसों की सेवाएं ली जा रही है। प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु टीमों का आगमन आज 11 नवंबर से प्रारंभ हो जायेगा। प्रतियोगिता की तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिए सभी समितियाँ पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही है।
