Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_5be735c249e33de4a70448f79e77e294.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_5be735c249e33de4a70448f79e77e294.txt on line 12
मां नर्मदा समाज सेवी संस्था ने सोकलपुर घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान – YES NEWS

मां नर्मदा समाज सेवी संस्था ने सोकलपुर घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

मां नर्मदा समाज सेवी संस्था ने सोकलपुर घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

गाडरवारा । मां नर्मदा के भक्तों के द्वारा सेवा का संकल्प लेकर मां नर्मदा नदी के घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया । घाटों की साफ-सफाई से पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है इसी मकसद को लेकर बीते दिवस मां नर्मदा समाज सेवी संस्था द्वारा सोकलपुर घाट पर चलाए गए विशेष साफ-सफाई अभियान में सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही ।
उन्होंने साफ सफाई कर मां नर्मदा के घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुए लोगों को जागरूक किया । स्वच्छता अभियान ने साफ-सफाई के साथ समाज के लोगों को एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया । मां नर्मदा समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष भैया जी रावत और उनके साथियों का सराहनीय कार्य रहा । उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है, साफ-सफाई से पवित्रता और सुंदरता बनी रहती है।
संस्था ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और लोगों को एकजुट किया। घाट की साफ-सफाई के उपरांत मां नर्मदा की पूजा और महा आरती की गई ।
नर्मदा की पूजा और आरती करने से आत्मा की शुद्धि होती है और मन को शांति मिलती है आरती करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घाट पर श्रवण पटेल द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई । लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की । संस्था केद्वारा किए गए कार्य से समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा।। इस अभियान में धर्मपाल सिंह ठाकुर, सत्यनारायण ढिमोले, मधुसूदन पाराशर, रामकुमार पाराशर,रेवा शंकर कटारे, केदार सिंह राजपूत, राजेंद्र राजोरिया, बद्री प्रसाद पटेल, सूरज सिंह राजपूत, राजेंद्र कुमार टिंनगुरिया, राकेश सिंह पटेल, अर्जुन सिंह पटेल, प्रमुख रूप से मौजूद रहे संस्था के अध्यक्ष भैया जी रावत ने सभी के प्रति आभार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *