यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – आकाशकोट आप सभी भलीभाती जानते है आकाशकोट किस चीज़ के लिए विख्यात है पानी के लिय।
अब ही बताए जरा इस भीसड़ गर्मी नाओतापा में
यहां के लोग कैसे जीवन यापन करते होंगे।
यहां चाहे तालाब हो,नल तो नाममात्र के होते है, नदी हो कुआ हो,सब सूख जाते है ।

ग्राम धवाईझर में कुआ को भी सूखते देखकर युवाओं ने श्रमदान का रास्ता अनाया ताकि कुआं का साफ सफाई हो जाए और सभी को साफ स्वच्छ जल की पूर्ति हो सके हालांकि शासन काफी प्रयासरत रहा है लेकिन नाकाम रहा है 21वींसदी चल रहा है अभी तक आकाशकोर्ट पानी किल्लत की मार से जूझ रहा है शासन प्रशासन अपनी पहुंचजाने में नाकाम रहे हैं।
आप सभी दो लाइन हमेशा पढ़े होंगे,जल ही जीवन है,जरा अनुमान लगाए इतनी भीषण गर्मी में आकाशकोर्टवासी कैसे रहते होंगे कैसे अपना जीवन यापन करते होंगे।
हालांकि इसके पहले कई पहल हुए हैं एनजीओ आए, नर्मदा जल लाओ यात्रा निकाली गई लोगों के द्वारा और कई प्रकार के प्रयास किए गए जागरूकता अभियान चलाया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
और सत्ता पक्ष सरकार कई बड़े-बड़े दावा करते हैं सारे दवा धारे के धरे रह गए।
