यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री अनुपम राजन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोक सभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सभी जिलों में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी षिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ एवं ए आर ओ रीता डेहरिया, मास्टर ट्रेनर सुषील मिश्रा, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिषंकर झारिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
