देश के लोकसभा चुनाव ने हैरान कर देने वाले नतीजे पेश किए हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA 300 सीट के नीचे सिमटता नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत मिला है। उसे करीब 240 सीटें मिलने का अनुमान है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बन गए हैं। इस तरह जनता दल यूनाइटेड (JDU) और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) पर देशभर की निगाहें हैं। कहा जा रहा है कि यदि एनडीए में शामिल ये दोनों नेता पलटी मारते हैं तो इंडिया गठबंधन को सरकार बनाना आसान हो जाएगा। नीतीश-नायडू को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। ऐसे में इंडिया गठबंधन ने भी अपने एक नेता को इन नेताओं से संपर्क साधने में लगा दिया है।
अखिलेश यादव ने साधा संपर्क
सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के पुराने साथियों को साधने का काम करेंगे। अखिलेश नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से बात करेंगे। नीतीश कुमार की जेडीयू के पास 14 और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16 सीटों का आंकड़ा है। इस तरह ये 30 सीटों के साथ समर्थन देकर किंगमेकर बन सकते हैं।
