अनूपपुर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ आगाज

इस न्यूज़ को शेयर करे


जिले में अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों का किया जाएगा संरक्षण एवं पुनर्जीवन

अभियान में उत्सुकता के साथ लोग निभा रहे हैं सहभागिता

अनूपपुर यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में अनूपपुर जिले में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “जल गंगा संवर्धन अभियान” का आगाज हुआ। यह “जल गंगा संवर्धन अभियान” आज विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2024) से प्रारंभ हो रहा है। यह गंगा दशमी (16 जून 2024) तक चलेगा। जल संवर्धन और संरक्षण के लिये आमजन को प्रेरित करने के लिये विविध गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन कर अभियान को भव्य बनाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार/उन्नयन कार्य में जनभागीदारी का सहयोग लेकर किया गया।

जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेराबांध में श्रमदान कर जल स्रोतों का गहरीकरण कार्य, ग्राम पंचायत थानगांव में डुंगरी टोला तालाब में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि द्वारा साफ सफाई कार्य, ग्राम पंचायत कोठी के जून्हा तालाब एवं भुतही बावड़ी की साफ सफाई कार्य, ग्राम पंचायत बेलगांव में तालाब की साफ सफाई कार्य, ग्राम पंचायत बुढानपुर में नागरिकों द्वारा श्रमदान, ग्राम पंचायत पथरौडी, ग्राम पंचायत कदमसरा में जल स्रोतों का गहरीकरण कार्य सहित जिले के विभिन्न ग्रामों में जल संरचना एवं स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य कराया जा रहा है।

अभियान के तहत विभिन्न ग्रामों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल स्रोतों एवं जल संरचनाओं के साफ-सफाई के दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा कार्यक्रम में लोगों को पर्यावरण एवं जल के महत्व के बारे में बताया गया तथा उन्हें पर्यावरण एवं जल संरचनाओं को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया गया।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हो रहे “जल संरक्षण-संवर्धन” के विशेष अभियान “जल गंगा संवर्धन अभियान” में जिले के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु सहित अन्य लोगों से बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *