जल गंगा सर्वधन अभियान
पत्रकार अनुरुद्ध सोनी बहोरीबंद जिला कटनी
विकासखण्ड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत लखनवारा में आयोजित किया गया जिसमें चौपाल के माध्यम से ब्लाक समन्वयक अरविन्द शाह द्वारा जल संरक्षण और बरसात के पानी को धरती में पुनः पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीणों को सोखता गड्ढे (फीट) बनाने हेतु प्रेरित किया गया एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

इसके साथ ही बैंड बाजे के साथ ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस यात्रा का समापन ग्राम के तालाब में पूजा-अर्चना और दीपदान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सुखचैन राजूपाल, उपसरपंच संत कुमार जैयसावल, जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक अरविंद शाह, सचिव महेंद्र कुशवाहा, जीआरएस परेमशवर दयाल, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सुखदेव सोनी, नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी सरजू प्रसाद, दुर्गेश यादव, चंद्रभान चौधरी, रघुवीर यादव, मेट गुड्डू जैयसावल, संतोष कोरी, कोटवार रामशंकर वंशकार सहित अनेक स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों का सहयोग और सहभागिता सराहनीय रही।
