यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया– बिलासपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम गुड़ा ददरी में आज तक किसी भी प्रकार का विकास दिखाई नहीं दे रहा है जबकि सरकार बड़ा-बड़ा दावा करता है और विकास सिर्फ प्रशासन की फाइलों तक सीमित रह गया है।
महिलाओं को महानदी के पानी लाकर मजबूरी में पीना पड़ता है हालांकि इसके पहले सरपंच भी पत्र के माध्यम से और फोन कॉल पर शिकायत किया है लेकिन प्रशासन इसका अनसुना कर देता है।
नल जल योजना के अंतर्गत गांव गांव नल जल योजना का लाभ मिलने का दावा किया जाता है लेकिन यहां तो कुछ और माजरा है
इस गांव को विकास के नाम पर वोट बैंक का सिर्फ माध्यम बनाया गया है जब भी चुनाव आता है वादा कर नेता निकल जाते हैं।
बेला बाई,देवकी बाई सुनीता बाई और ग्रामवासी
महिलाओं सहित बच्चे परेशान नजर आ रहे हैं आदिवासी बहुल मोहल्ला में तकरीबन 16 घर के आदिवासी निवासरत हैं।
जिले के कलेक्टर विकास कार्यों का समय-समय पर समीक्षा करते हैं आज तक ना यहां नल मुहैया कराया गया और ना ही कोई हैंडपंप हुआ, न तालाब।
देखिए पूरा मामला उम्मीद है इस ख़बर से जिला प्रशासन उचित कार्यवाही करेंगे
