अनूपपुर जिले के जैतहरी स्थित मोजर बेयर प्लांट के ठेकेदार द्वारा हरद ओसियम और कोतमा के पास निगवानी रोड स्थित गड्ढे को राखड़ से भरने का कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया में, मोजर बेयर की अनदेखी के चलते, ओवरलोडेड वाहनों की तेज रफ्तार और अधिक ट्रिप्स के कारण निगवानी रोड पर सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन हो रहा है।
बीते दिनों, भालूमाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुना बदरा तिराहे पर राखड़ लोड एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
ओवरलोड वाहनों की तेज रफ्तार से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित होकर, आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने जमुना बदरा तिराहे पर महिला के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही न किए जाने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान दिया होता, तो शायद यह दुर्घटना और महिला की मृत्यु न होती।
प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए भालूमाडा थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, और जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी भी पहुंच चुके हैं। हालांकि, जनता का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है और वे चीख-चीख कर पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। धरना जारी है और अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
