जन सहयोग से लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे 

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज़ गाडरवारा संवाददाता 7987441123

जन सहयोग से लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

गाडरवारा। शहर के अधिक से अधिक क्षेत्रों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखने गुणवत्तापूर्ण सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाने जन सहयोग से सराफा व्यापारी अभिषेक सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी निवासी चिरहकला द्वारा गाडरवारा पुलिस द्वारा विगत दिवस तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लोगों से छलपूर्वक धोखाधड़ी करने वाले तांत्रिक के विरूद्ध की गई कार्यवाही से प्रभावित होकर थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी एवं गाडरवारा सिटी सर्विलेंस प्लान की टीम को 30,000 रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई ।

गाडरवारा नगर के आवागमन के मार्गों एवं नगर के मुख्य चौराहों कुल 16 स्थानों पर जिला मुख्यालयों की तर्ज पर दो 75 INCH TV अनांउमेंट सिस्टम के साथ आधुनिक सी.सी.टी.व्ही. कंट्रोल रूम बनाये जाने हेतु प्लान तैयार किया गया है। जन सहयोग की राशि से सीसीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा इसकी पहल पुलिस द्वारा की जा रही है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *