प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही में डॉक्टर अमरदीप पटेल जी से चर्चा किया गया।

इस न्यूज़ को शेयर करे

शहडोल।08 जुलाई 2024यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही में पदस्त डॉ. अमरदीप पटेल जी से शाम को 06 बजे स्वास्थ्य ,जल भराव , स्टॉफ, साफ- सफाई और व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें उन्होंने बतलाया की हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशवाही जिला शहडोल में एक डॉक्टर का पद है जिसमें मैं पदस्त हूं ,फार्मासिस्ट एक, लैब टेक्नीशियन एक , नर्स दो, ए. एन.एम. अस्पताल की एक , वर्तमान में मौजूद चौकीदार था अभी नौकरी से रिजाइन कर दिया है, यहां बाथरूम 6 है जो सभी चालू हालत में अच्छे हैं, लाइट में जनरेटर है, इनवर्टर है और लाइट कनेक्शन लाइट का है कोई प्रॉब्लम नहीं है।डिलीवरी यहीं की जाती है, जब टफ केस होता है तब शहडोल रिफर किया जाता है ।यहाँ अस्पताल में कोई दिक्कत नहीं है। पीने का पानी के लिए हैंड पंप है और बोर भी है। जल भराव के संबंध में उन्होंने कहा और दिखाएं भी कि हमारे कैंपस में कहीं गड्ढे नहीं है जहाँ पानी भरा हो, इस परिसर की जमीन काफी डाउन होने के कारण पानी बाहर चला जाता है ।खराब पानी खेत में सीधे चला जाता है यहां रुकता ही नहीं है इसलिए यहाँ पानी का भराव नहीं होता है और किसी तरह की गंदगी यहां अभी नहीं है , जिसे देखा जा सकता है एक पेशेंट मौके पर मौजूद था जिसका नाम हेतराम सिंह पाव केशवाही के थे उनसे पूँछा गया तो बताया कि यहां हमें किसी तरह कोई तकलीफ नहीं होती है,और यहां गंदगी भी नहीं है । वह दवाई कराने आए थे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *