नन्हे बच्चों ने किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अनूपपुर – यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम पंचायत मेड़ियारास में स्कूलों में पढ़ने वाले नन्हे बच्चों ने घर के बाड़ी में नींबू व अशोक के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान बीएसडब्ल्यू छात्र मोहन सिंह ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, पेड़ों से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी। इससे उनका प्रकृति से प्रेम भी होगा। नन्हे बच्चों ने कहा कि पौधरोपण के लिए वह अपने अन्य साथियों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने जन समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि पौधरोपण करने से अच्छा महसूस होता है। आप सब भी पौधरोपण जरूर करें।
